अभिजीत गंगोपाध्याय के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक, ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी मामले में EC ने लिया एक्शन

अभिजीत गंगोपाध्याय के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक, EC ने लिया एक्शन

अभिजीत गंगोपाध्याय

Abhijit Gangopadhyay Banned: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी के मामले में निर्वाचन आयोग ने भाजपा प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे के लिए रोक लगाई। गंगोपाध्याय ने ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित बयान दिया था जिसके बाद बीजपी और टीएमसी में जुबानी जंग शुरू हो गई थी। टीएमसी मामले को चुनाव आयोग तक ले गई थी।

क्या कहा था गंगोपाध्याय ने?पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित तौर पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को हाइ कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग का रुख किया था। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हुए अभिजीत गंगोपाध्याय ने कथित तौर पर पूछा था कि ममता बनर्जी की कीमत क्या है। उन्होंने यह कथित टिप्पणी बुधवार को पूर्वी मिदनापुर के चैतन्यपुर में एक चुनावी रैली में की थी।

End Of Feed