BJP Candidate List 2024: कौन हैं प्रवीण खंडेलवाल जिनके लिए भाजपा ने काटा डॉक्टर हर्षवर्धन का टिकट

Praveen Khandelwal, BJP Candidate List 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर दिग्गज नेता डॉक्टर हर्षवर्धन की टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी ने प्रवीण खंडेलवाल को दिया चांदनी चौक से टिकट

Praveen Khandelwal, BJP Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया। भाजपा ने पहली लिस्ट में 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इन 195 सीटों में राजधानी दिल्ली की सात में से पांच सीटें भी शामिल हैं। बीजेपी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा है जबकि नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत और दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया है। वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी ने एक बार फिर मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है। बीजेपी ने दिल्ली में अपने चार मौजूदा सांसदों पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, चांदनी चौक से डॉ. हर्ष वर्धन, दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और नई दिल्ली से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काटा है।

जानिए कौन हैं प्रवीण खंडेलवाल

प्रवीण खंडेलवाल व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कनफेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स के महासचिव हैं। उन्हें कारोबार और इकॉनमी की अच्छी समझ है। व्यापारियों से जुड़े मुद्दों पर वह काफी मुखर रहते हैं। प्रवीण खंडेलवाल को साल 2017 में जीएसटी पैनल का हिस्सा बनने के लिए नामांकित किया गया था। प्रवीण खंडेवाल को 5 जुलाई 2021 को केंद्र सरकार के पैनल के सलाहकार के रूप में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का सदस्य बनाया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि प्रवीण खंडेलवाल ने देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए एक अभियान शुरू किया था। इस अभियान का लक्ष्य चीन में बनी वस्तुओं के आयात में कमी लाना था। प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। प्रवीण खंडेलवाल ने साल 1980 में दिल्ली के रामजस कॉलेज से बीए और साल 1983 में डीयू से ही एलएलबी भी किया है।

End Of Feed