BJP Candidate List: बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में किन-किन सांसदों का टिकट काटा, देखिए पूरी लिस्ट
BJP Candidate List: कभी बीजेपी के फायरब्रांड नेता माने जाने वाले वरुण गांधी का टिकट कट गया है। केंद्रीय मंत्री अश्वनि चौबे का टिकट भी बक्सर से कट गया है।
बीजेपी ने कई सांसदों का टिकट काटा
BJP Candidate List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो पांचवीं लिस्ट जारी की है, उसमें से कई सांसदों के नाम गायब है। कभी बीजेपी के फायरब्रांड नेता माने जाने वाले वरुण गांधी का टिकट कट गया है। केंद्रीय मंत्री अश्वनि चौबे का टिकट भी बक्सर से कट गया है। बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में कुल 111 नामों को शामिल किया है।
वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को टिकट
पीलीभीत से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर उनके स्थान पर राज्य सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से टिकट दिया गया है। बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काटकर उनके स्थान पर मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।
बीजेपी ने किस-किसका टिकट काटा
- पीलीभीत से वरुणा गांधी का टिकट कटा
- बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट कटा
- बरेली से संतोष गंगवार का टिकट कटा
- बदायूं से संघमित्रा मौर्य का टिकट कटा
- मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कटा
- कानपुर से सत्यदेव पचौरी का टिकट कटा
- बहराइच से अक्षयवर लाल गौड़ का टिकट कटा
- बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत का टिकट कटा
- हाथरस से राजवीर दिलेर का टिकट कटा
- छेदी पावसन का सासाराम से टिकट कटा
- अजय कुमार निषाद का मुजफ्फरपुर से टिकट कटा
- वीके सिंह का गाजियाबाद से टिकट कटा
- सुरेश पुजारी का बरगढ़ से टिकट कटा
- बसंत पांडा का कालाहांडी से टिकट कटा
- नीतीश गैंग देब का संबलपुर से टिकट कटा
- बिशेश्वर टुडू का मयभंज से टिकट कटा
- पीएन सिंह का धनबाद से टिकट कटा
- सुनील सोरेन का दुमका से टिकट कटा
- सुनील सिंह का चतरा से टिकट कटा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited