26/11 हमले में लोगों की जान बचाने वाले बीजेपी उम्मीदवार तमिल सेल्वन एक बार फिर चुनावी मैदान में

सेल्वन को अपनी सेवा और क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर पूरा भरोसा है, और वे इस बार रिकॉर्ड अंतर से जीतने का दावा कर रहे हैं।

बीजेपी उम्मीदवार तमिल सेल्वन एक बार फिर चुनावी मैदान में

महाराष्ट्र चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं और सायन कोलीवाड़ा से बीजेपी उम्मीदवार तमिल सेल्वन के एंटॉप हिल कार्यालय में पार्टी समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। तमिलनाडु से महाराष्ट्र में इकलौते तमिल विधायक सेल्वन को इस बार अपने 2019 के चुनावी प्रदर्शन से कहीं बेहतर जीत का भरोसा है।

2019 में मिली थी जीत

2019 में उन्होंने करीब 14,000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। और इस बार वो अब अपनी जीत की हैट्रिक की ओर बढ़ रहे हैं और इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार गणेश यादव से है, जिन्हें उन्होंने पिछले चुनाव में भी हराया था। सेल्वन कहते हैं, "मुझे अपने क्षेत्र में किए गए काम पर पूरा विश्वास है। मैंने स्वास्थ्य सेवाओं, पानी माफिया और झुग्गी पुनर्विकास की समस्याओं को सुलझाया है। मुझे यकीन है कि इस बार जीत का अंतर 30 हजार से ज्यादा मतों का होगा।"

End Of Feed