Maharashtra Election: महाराष्ट्र को लेकर BJP चुनाव समिति की बैठक खत्म, 150 सीटों पर तय हुए उम्मीदवार

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। यहां एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग के ऐलान के बाद भाजपा-कांग्रेस जैसी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है।

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा चुनाव समिति की बैठक।

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हो रही भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की बैठक खत्म हो चुकी है। यह बैठक दो घंटे से ज्यादा समय तक चली। सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र की 150 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं। हालांकि, उम्मीदवारों की घोषणा कब होगी इसकी घोषणा नहीं की गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीईसी के अन्य सदस्यों के अलावा बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सहित राज्य के कुछ अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। सूत्रों की मानें तो सीईसी ने उन सीटों पर विचार-विमर्श किया, जिन पर भाजपा 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने को इच्छुक है।

150 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है भाजपा

भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी लगभग 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, बाकी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के लिए छोड़ देगी। इससे पहले बावनकुले ने कहा कि शिंदे को विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे के मामले में उसी तरह त्याग करने के लिए तैयार रहना चाहिए, जैसे भाजपा ने गठबंधन को बनाए रखने के लिए किया है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को खुले मन से विचार करना चाहिए और बलिदान देने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। हमने भी गठबंधन को बनाए रखने के लिए बलिदान दिए हैं। यह स्पष्ट है कि भाजपा का लक्ष्य उन सीटों पर चुनाव लड़ना है जो पहले हमारे पास थीं। बता दें, महाराष्ट्र में मतदान 20 नवंबर को होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

End Of Feed