हरियाणा में खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है BJP, 55 सीटों पर तय हुए नाम, ऐलान जल्द

Haryana Assembly Election: सूत्रों का कहना है कि हरियाणा की 90 सीटों पर बीजेपी कई खिलाड़ियों को टिकट दे सकती है। वहीं, अम्बाला कैंट से अनिल विज का नाम तय कर लिया गया है। इसके अलावा राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को भी टिकट मिल सकता है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सीईसी की बैठक।

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ा दांव खेल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की तैयारी कई सीटों पर खिलाड़ियों को उतारने की है। करीब 55 सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं। माना जा रहा है कि परसों तक भाजपा की पहली लिस्ट आ सकती है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि अम्बाला कैंट से अनिल विज का नाम तय कर लिया गया है, उनका टिकट पक्का है। वहीं, राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को भी टिकट मिल सकता है। बता दें, हरियाणा के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं।

रालोद और हलोपा से गठबंधन को लेकर बातचीत जारी

End Of Feed