Lok Sabha Election 2024: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, कभी भी जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली सूत्र

Lok Sabha Chunav: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई। माना जा रहा है कि कभी भी पहली लिस्ट जारी की जा सकती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज, सीएम-डिप्टी सीएम बैठक में मौजूद रहे।

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक।

BJP First List: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बृहस्पतिवार रात को यहां पार्टी मुख्यालय में हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दिए जाने पर मंथन होने की उम्मीद जताई गई। माना जा रहा है कि बैठक में भाजपा की पहली लिस्ट पर मुहर लग गई।

पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ मौजूद

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह बैठक में हिस्सा लियास जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी, निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा 543 लोकसभा सीट पर चुनाव की घोषणा करने से पहले अपने उम्मीदवारों के नाम पर विचार की।

सीएम योगी समेत इन राज्यों के नेता हुए शामिल

भाजपा मुख्यालय में हो रही बैठक में विभिन्न राज्यों के नेता शामिल हुए उनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का नाम शामिल है।

End Of Feed