Madhya Pradesh BJP List: विधानसभा चुनाव के लिए सामने आई बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट

bjp list for madhya pradesh assembly elections: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।

सामने आई बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है, इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम हैं, ध्यान रहे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपनी सत्ता बरकरारर रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है वहीं कांग्रेस पार्टी अपना दावा ठोक रही है।
बीजेपी की इस लिस्ट के आने से पहले ही मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान हुआ था, भारतीय चुनाव आयोग ने मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही फेज में एक चरण में 17 नवंबर यानी दीपावली के पांच दिन बाद मतदान होंगे।

3 दिसंबर को आयेंगे चुनाव नतीजे

मध्‍य प्रदेश चुनाव के नतीजों के लिए 3 दिसंबर की तारीख सुनिश्चित की गई है। चुनाव आयोग की कॉन्‍फ्रेंस के तत्‍काल बाद से ही प्रदेश में आचार संहिता लागू की दी गई है। अब 21 अक्‍टूबर को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 30 अक्‍टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
End Of Feed