BJP का '400 पार' का क्या है गणित? कम वोटिंग से किसको नुकसान...JP Nadda ने टाइम्स नाउ नवभारत पर Explain की पूरी स्ट्रैटजी, पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

JP Nadda Exclusive Interview: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टाइम्स नाउ नवभारत पर एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि चुनाव के दौरान कम वोटिंग के लिए इंडी अलायंस जिम्मेदार है। पहले दो चरणों में कांग्रेस और इंडी अलायंस तो एक तरह से लड़ ही नहीं रहे थे तो इनका वोटर मान चुका था कि बीजेपी तो 400 पार पहुंच रही है, तो इन्हें वोट क्या देना। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में वोटिंग कम क्यों नहीं हुई? क्योंकि वहां पर बीजेपी और टीएमसी के बीच कंपटीशन था।

टाइम्स नाउ नवभारत पर जेपी नड्डा की खास बातचीत

JP Nadda Exclusive Interview: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टाइम्स नाउ नवभारत पर कहा कि '400 पार' का नारा हमारी वास्तविकता है। हम लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 310 सीटें पार कर चुके हैं। छठे और सातवें चरण में हम 370 सीटों तक पहुंचने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर 370 सीटें हासिल करेगी। एनडीए को मिलाकर हम 400 को पार करेंगे। यह बातें उन्होंने टाइम्स नाउ व टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहीं। दरअसल, भाजपा अध्यक्ष, नाविका कुमार के उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या 400 पार का नारा सिर्फ विपक्ष को पहले तीन से चार चरणों में उलझाने की रणनीति थी?

जेपी नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे चुनाव को फ्रंट से लीड किया है और सभी बातों को जनता के सामने रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 400 पार को लेकर जो बात कही उसका मतलब यह था कि पूरा विपक्ष पहले तीन चरणों में इसी में उलझा रहा कि बीजेपी 400 सीटें ला रही है यह नहीं। एक तरीके से विपक्ष ने यह स्वीकार कर लिया है कि भारतीय जनता पार्टी में 400 पार सीटें लाने की क्षमता है।

End Of Feed