'लोकसभा चुनाव एक फिक्स्ड मैच की तरह'...राहुल के बयान के खिलाफ EC पहुंची BJP, सख्त कार्रवाई की मांग

बीजेपी ने राहुल गांधी द्वारा लगातार और बार-बार इस तरह के बयान देने का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से नोटिस देने की बजाय कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी की शिकायत

BJP Complaints Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर अपने आरोपों को लेकर बीजेपी के निशाने पर हैं। बीजेपी नेताओं ने उनके एक बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। राहुल ने अपने बयान में चुनाव आयोग पर ही गंभीर आरोप लगाए थे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर राहुल गांधी के बयानों की शिकायत की है। बीजेपी ने राहुल गांधी द्वारा लगातार और बार-बार इस तरह के बयान देने का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से नोटिस देने की बजाय कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। बीजेपी ने आयोग से राहुल गांधी के भाषण पर रोक लगाने की भी मांग की है।

राहुल ने लगाए क्या-क्या आरोप

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग के सामने कई बातें रखी है। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव एक फिक्स्ड मैच की तरह है, केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग में अपने व्यक्ति बैठा दिए हैं। राहुल गांधी ने ईवीएम के दुरुपयोग को लेकर भी बातें कहीं, जबकि, चुनाव आयोग कई बार यह कह चुका है कि ईवीएम को टेम्पर नहीं किया जा सकता है।

देश के टुकड़े-टुकड़े होने की बात कही

पुरी ने राहुल गांधी के बयान की आलोचना जारी रखते हुए आगे कहा कि उन्होंने बीजेपी पर संविधान और लोगों को मिले संवैधानिक अधिकारों को छिनने का गलत आरोप लगाया। राहुल गांधी ने देश के टुकड़े-टुकड़े होने और देश में आग लगने की बात भी कही, जो आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हताशा में इस तरह के बयान दे रहे हैं। पुरी ने आगे बताया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार के रवैए की भी चुनाव आयोग से शिकायत की है।

बीजेपी ने लगाया असंसदीय बयान देने का आरोप

वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार लगातार संवैधानिक संस्थाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ असंसदीय बयान दे रहे हैं। वह इस तरह के बयान पचासों बार दे चुके हैं इसलिए चुनाव आयोग को उनके भाषण देने पर रोक लगा देनी चाहिए। (आईएएनएस इनपुट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited