Lok Sabha Chunav: 'कंगना रनौत के चरित्र हनन की कोशिश', भड़की भाजपा ने EC से की कांग्रेस की शिकायत; जानें सारा विवाद
BJP vs Congress: कंगना रनौत के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामले में भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से कांग्रेस की शिकायत की है। भाजपा ने यह भी कहा कि बेहद आपत्तिजनक और अशोभनीय बयानों से साफ पता चलता है कि कांग्रेस के मन में देश के कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं है।
कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी मामले में अपडेट।
Kangana Ranaut Controversy: भाजपा ने कांग्रेस नेताओं पर कंगना रनौत के चरित्र हनन करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई ने मंडी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपने सोशल मीडिया हैंडल से कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर की शिकायत राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से की और दोनों नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
'कंगना के खिलाफ गंदी और अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल'
भाजपा की शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं ने उसके लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत को नीचा दिखाने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया है। पार्टी ने कहा, 'अपमानजनक और यौन उन्मुख ये टिप्पणियां एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं जो आदर्श आचार संहिता के अनिवार्य दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन हैं।' भाजपा ने कहा, 'इन व्यक्तियों ने कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया मंच पर गंदी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जो भारत के संविधान के अध्याय-III में परिकल्पित उनकी गरिमा और शालीनता के अधिकार का भी स्पष्ट उल्लंघन है।'
कंगना रनौत के चरित्र हनन करने की कोशिश करने का आरोप
शिकायत में कांग्रेस नेताओं पर कंगना रनौत के चरित्र हनन करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया। भाजपा ने यह भी कहा कि बेहद आपत्तिजनक और अशोभनीय बयानों से साफ पता चलता है कि कांग्रेस के मन में देश के कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं है। मंडी को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी की निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में मौजूदा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बयान में कहा कि उन्होंने ‘बड़ी गलती’ की है क्योंकि लोग ‘छोटी काशी’ के नाम से जानी जाने वाली और 300 से अधिक मंदिरों की भूमि मंडी में आस्था के साथ आते हैं।
सुप्रिया श्रीनेत पर भाजपा के जयराम ठाकुर ने किया प्रहार
उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत और उनके निर्वाचन क्षेत्र मंडी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की कथित अपमानजनक टिप्पणियों की कानूनी समीक्षा की जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खुद एक महिला होने के नाते कांग्रेस प्रवक्ता ने एक अन्य महिला के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की है और अब वह यह कहकर पीछे हटने की कोशिश कर रही हैं कि किसी ने उनके दूसरे खाते का इस्तेमाल किया है।'
क्या है पूरा माजरा, जिसके चलते मचा सियासी घमासान?
इससे पहले, श्रीनेत ने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम खातों तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से किसी ने बेहद अनुचित पोस्ट की। उन्होंने कहा, 'जैसे ही मुझे पता चला मैंने वह पोस्ट हटा दी। जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं जानना चाहती हूं कि यह कैसे हुआ।' जयराम ठाकुर ने यह भी पूछा कि सुप्रिया श्रीनेत ने उनके खाते का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है और उनके ट्वीट पर कांग्रेसियों द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में उनका क्या कहना है।
कांग्रेस नेता श्रीनेत पर कंगना रनौत ने किया था पलटवार
कंमा रनौत ने भी सुप्रिया श्रीनेत पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं और हर महिला सम्मान की हकदार है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिला की भूमिका निभाई है। ‘रानी’ में एक भोली लड़की से लेकर ‘धाकड़’ में एक आकर्षक जासूस तक, ‘मणिकर्णिका’ में एक देवी से लेकर ‘चंद्रमुखी’ में एक राक्षसी तक। ‘थलाइवी’ में एक क्रांतिकारी नेता तो ‘रज्जो’ में वेश्या का किरदार।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited