Maharashtra Election: भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी... महाराष्ट्र में कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा विधानसभा चुनाव? जानें सारा गुणा-गणित

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सियासी उठापटक का सिलसिला बदस्तूर जारी है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि महाविकास अघाडी और महायुति गठबंधन में शामिल कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है? ताजा अपडेट के अनुसार महाराष्ट्र में भाजपा 148 विधानसभा सीटों और कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि कुछ सीट पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। आपको सारा गणित समझाते हैं।

महाराष्ट्र में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही है चुनाव?

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में कौन सी पार्टी कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है? इस सवाल का जवाब सामने आ चुका है। नामांकन का सिलसिला थम गया है और अब निगाहें 20 नवंबर पर टिकी हैं, लेकिन आपको चुनावी गणा-गणित से रूबरू होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूटीबी, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और अजित पवार की एनसीपी कुल कितनी सीटों पर ताल ठोक रही हैं?

भाजपा 148, कांग्रेस 103 सीट पर लड़ेगी चुनाव

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 148 सीट पर और कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है। नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राकांपा ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पांच सीट महायुति के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि दो सीटों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

महाराष्ट्र की कुछ विधानसभा सीट पर स्थिति स्पष्ट नहीं

वहीं, विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) 89 और राकांपा (एसपी) 87 सीट पर चुनाव लड़ रही है। छह सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीट पर कोई स्पष्टता नहीं है। सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों ही खेमों सहित लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed