जयपुर से भोपाल तक बवाल! टिकट कटने से नाराज भाजपा-कांग्रेस नेताओं का जबर्दस्त हंगामा
Assembly Elections 2023: टिकट बंटवारे पर नाराज नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का हंगामा मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला है। मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद समर्थकों के साथ कमलनाथ आवास पहुंचे विधायक मुरली मोरवाल के एक समर्थक ने आत्मदाह की कोशिश की। मुरली मोरवाल के एक समर्थक ने पेट्रोल डाल कर खुद को आग लगाने कि कोशिश की। वहीं टिकट बंटवारे को लेकर विवाद पर कमलनाथ ने कहा कि सबकी नाराजगी दूर नहीं की जा सकती।
Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनीतिक पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जारी है लेकिन टिकट बंटवारे पर पार्टियों को अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा असंतोष भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में देखने को मिल रहा है। टिकट न मिलने से नाराज नेता अपने समर्थकों के साथ भारी हंगामा कर रहे हैं। नाराज नेताओं ने मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक भारी हंगामा किया है। राजस्थान के राजसमंद से दिप्ती माहेश्वरी को उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को भारी विरोध किया।
दीप्ति के खिलाफ गुस्सा, चुनाव सामग्री जलाई, कुर्सियां तोड़ी
भाजपा के आक्रोशित 300 से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे और वहां प्रचार के लिए रखी चुनाव सामग्री को जला दिया और कुर्सियां तोड़ी। नाराज कार्यकर्ताओं ने दीप्ति के खिलाफ नारेबाजी भी की। नाराज कार्यकर्ता सांसद दिया कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और जिलाध्यक्ष बारहट के खिलाफ नारे लगाए
मोरवाल के समर्थक ने की आत्मदाह की कोशिश
टिकट बंटवारे पर नाराज नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का हंगामा मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला है। मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद समर्थकों के साथ कमलनाथ आवास पहुंचे विधायक मुरली मोरवाल के एक समर्थक ने आत्मदाह की कोशिश की। मुरली मोरवाल के एक समर्थक ने पेट्रोल डाल कर खुद को आग लगाने कि कोशिश की। वहीं टिकट बंटवारे को लेकर विवाद पर कमलनाथ ने कहा कि सबकी नाराजगी दूर नहीं की जा सकती।
जय विलास पैलेस के बाहर विरोध प्रदर्शन
ग्वालियर में, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार माने जाने वाले भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने रविवार को सिंधिया परिवार के जय विलास पैलेस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वे गोयल को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं। प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए ज्योतिरादित्य, सिंधिया पैलेस के द्वार तक पहुंचे और कहा कि वह उनके तथा गोयल के साथ हैं। भोपाल के गोविंदपुरा और विदिशा के कुरवाई के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
भूपेन्द्र यादव के सामने हंगामा
शुक्रवार को जैसे ही भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची जारी की, टिकट न पाने वाले कई नेताओं के समर्थकों ने जबलपुर में पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के सामने हंगामा किया। यादव, मध्य प्रदेश भाजपा चुनाव अभियान समिति के प्रभारी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भीड़ को यादव के आसपास धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है, जबकि एक सुरक्षाकर्मी मंत्री की सुरक्षा करने की कोशिश करता दिख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited