जयपुर से भोपाल तक बवाल! टिकट कटने से नाराज भाजपा-कांग्रेस नेताओं का जबर्दस्त हंगामा

Assembly Elections 2023: टिकट बंटवारे पर नाराज नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का हंगामा मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला है। मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद समर्थकों के साथ कमलनाथ आवास पहुंचे विधायक मुरली मोरवाल के एक समर्थक ने आत्मदाह की कोशिश की। मुरली मोरवाल के एक समर्थक ने पेट्रोल डाल कर खुद को आग लगाने कि कोशिश की। वहीं टिकट बंटवारे को लेकर विवाद पर कमलनाथ ने कहा कि सबकी नाराजगी दूर नहीं की जा सकती।

Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनीतिक पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जारी है लेकिन टिकट बंटवारे पर पार्टियों को अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा असंतोष भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में देखने को मिल रहा है। टिकट न मिलने से नाराज नेता अपने समर्थकों के साथ भारी हंगामा कर रहे हैं। नाराज नेताओं ने मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक भारी हंगामा किया है। राजस्थान के राजसमंद से दिप्ती माहेश्वरी को उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को भारी विरोध किया।

दीप्ति के खिलाफ गुस्सा, चुनाव सामग्री जलाई, कुर्सियां तोड़ी

भाजपा के आक्रोशित 300 से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे और वहां प्रचार के लिए रखी चुनाव सामग्री को जला दिया और कुर्सियां तोड़ी। नाराज कार्यकर्ताओं ने दीप्ति के खिलाफ नारेबाजी भी की। नाराज कार्यकर्ता सांसद दिया कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और जिलाध्यक्ष बारहट के खिलाफ नारे लगाए

मोरवाल के समर्थक ने की आत्मदाह की कोशिश

टिकट बंटवारे पर नाराज नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का हंगामा मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला है। मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद समर्थकों के साथ कमलनाथ आवास पहुंचे विधायक मुरली मोरवाल के एक समर्थक ने आत्मदाह की कोशिश की। मुरली मोरवाल के एक समर्थक ने पेट्रोल डाल कर खुद को आग लगाने कि कोशिश की। वहीं टिकट बंटवारे को लेकर विवाद पर कमलनाथ ने कहा कि सबकी नाराजगी दूर नहीं की जा सकती।

End Of Feed