घाटी की 28 सीटों पर BJP ने नहीं उतारे उम्मीदवार, काम कर गई सियासी रणनीति तो खिलेगा कमल?

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: रिपोर्टों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के हवाले से कहा गया कि 'स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन के कई साल पार्टी को दिए। हम ऐसे समय भाजपा के साथ आए जब उसके साथ आने के लिए कोई तैयार नहीं था। पार्टी के इस फैसले से हम दुखी और नाराज हैं।

जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान।

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में हो रहा मतदान
  • जम्मू रीजन की सभी 43 सीटों के लिए भाजपा ने उतारे हैं अपने उम्मीदवार
  • घाटी की 47 सीटों में से भाजपा ने केवल 19 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। पहले चरण का मतदान बुधवार को होगा। पहले चरण में 24 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर 219 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 16 सीट पर भाजपा चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन ने इन सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। पहले चरण में कई पूर्व मंत्रियों, सांसदों व विधायकों की किस्मत दांव पर लगी है। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी पहली बार मैदान में हैं। अधिकांश सीटों पर त्रिकोणीय या फिर बहुकोणीय मुकाबला है। खास बात यह है कि जम्मू की सभी सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है लेकिन घाटी की 47 सीटों में से वह केवल 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

घाटी में केवल 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही BJP

घाटी की केवल 19 सीटों पर चुनाव लड़ने का भाजपा का यह फैसला उसके कार्यकर्ताओं और चुनाव की तैयारी करने वाले नेताओं में ठीक नहीं गया। बाकी सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारने के पार्टी के इस फैसले स्थानीय भाजपा नेता नाराज हैं। सूत्रों का कहना है कि टिकट पाने की उम्मीद लगाए स्थानीय नेता अपने सियासी भविष्य को लेकर ऊहापोह में हैं। रिपोर्टों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के हवाले से कहा गया कि 'स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन के कई साल पार्टी को दिए। हम ऐसे समय भाजपा के साथ आए जब उसके साथ आने के लिए कोई तैयार नहीं था। पार्टी के इस फैसले से हम दुखी और नाराज हैं। चुनाव में जब टिकट देने की बारी आती तो पार्टी ने हम पर भरोसा नहीं किया। भाजपा ने या तो सीट खाली छोड़ दी या उन्हें टिकट दिया जो कि नए हैं।'

End Of Feed