Maharashtra Election: सबसे ज्यादा BJP ने महाराष्ट्र में काटे विधायकों के टिकट, कांग्रेस ने 5 विधायकों को किया चुनावी मैदान से OUT
Maharashtra Election: सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के प्रत्येक घटक द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों की सही संख्या का पता नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि कुछ दलों ने कुछ सीट पर दो उम्मीदवारों को उतारा है।
महाराष्ट्र में किस पार्टी ने सबसे ज्यादा दिया विधायकों को टिकट
Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव में कई विधायकों के टिकट कट गए हैं। जिसमें से बीजेपी ने सबसे ज्यादा विधायकों के टिकट हैं, वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस है। बाकी पार्टियों ने भी कुछ विधायकों के टिकट काटे हैं।
बीजेपी ने आठ विधायकों के टिकट काटे
भारतीय जनता पार्टी ने जहां आठ विधायकों के टिकट काटे हैं, जबकि कांग्रेस ने पांच विधायकों को टिकट न देने का फैसला किया है। अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने दो-दो मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देने का विकल्प चुना है।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दो को छोड़कर अपने सभी विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है।
भाजपा ने किस-किस के टिकट काटे
भाजपा द्वारा सबसे चौंकाने वाले निर्णयों में से एक है मुंबई के बोरीवली से मौजूदा विधायक सुनील राणे की जगह संजय उपाध्याय को टिकट देना।
टिकट से वंचित अन्य मौजूदा विधायकों में अरनी से संदीप धुर्वे और उमरखेड से नामदेव सासने शामिल हैं, जिनकी जगह राजू तोड़सम और किसन वानखेड़े को टिकट दिया गया है। भाजपा ने आर्वी से दादा केंचे और नागपुर (मध्य) से विकास कुंभारे की जगह क्रमशः सुमित वानखेड़े और प्रवीण दटके को टिकट दिया है। वानखेड़े पहले भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सहायक के रूप में काम कर चुके हैं, जबकि दटके पार्टी के मौजूदा विधान पार्षद हैं। दिलचस्प बात यह है कि चिंचवाड़ से अश्विनी जगताप की जगह उनके देवर शंकर जगताप को टिकट दिया गया है। पार्टी ने कल्याण (पूर्व) से जेल में बंद विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को भी टिकट दिया है, जिन पर कथित तौर पर पुलिस स्टेशन के अंदर शिवसेना के एक प्रतिद्वंद्वी पर गोली चलाने का आरोप है। इस बीच, वाशिम से चार बार के विजेता लखन मलिक की जगह श्याम खोड़े को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने किस-किस के टिकट काटे
कांग्रेस पार्टी ने पांच मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। हेमंत ओगले श्रीरामपुर से चुनाव लड़ेंगे, जहां वह लहू कनाडे की जगह लेंगे, जबकि पूर्व जिला परिषद अधिकारी राजकुमार पुरम आमगांव में सहसराम कोरोटे की जगह लेंगे। उल्लेखनीय है कि शिरीष चौधरी दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि उनके बेटे धनंजय रावेर से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने अमरावती और इगतपुरी सीट से सुलभा खोडके और हीरामन खोसकर को भी पार्टी-विरोधी गतिविधियों के कारण हटा दिया है, दोनों उम्मीदवारों को अब अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा से नामांकन मिल गया है। सुनील देशमुख अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से और लैकीभाऊ जाधव इगतपुरी से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शरद पवार की पार्टी का हाल
राकांपा (एसपी) ने कटोल विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल देशमुख को मैदान में उतारा है। माधा निर्वाचन क्षेत्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने बबनराव शिंदे को दोबारा टिकट देने के बजाय अभिजीत पाटिल को उम्मीदवार बनाया है।
अजित पवार ने किस-किसको दिए टिकट
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने अर्जुनी मोरगांव से विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे और आष्टी से बालासाहेब अजाबे को टिकट देने से इनकार कर दिया। उनकी जगह क्रमशः पूर्व भाजपा मंत्री राजकुमार बडोले और पूर्व एमएलसी सुरेश धास ने ले ली है।
एकनाथ शिंदे ने किस-किस का टिकट काटा
शिवसेना ने पालघर से विधायक श्रीनिवास वांगा और चोपडा से लता सोनावणे को टिकट देने से इनकार कर दिया। उनकी जगह क्रमश: पूर्व लोकसभा सदस्य राजेंद्र गावित और चंद्रकांत सोनावणे को टिकट दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Jharkhand Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम फेज में 68 प्रतिशत हुई वोटिंग
झारखंड चुनाव में BJP और JMM दोनों गठबंधन में कड़ा मुकाबला, तो क्या निर्दलीय बनेंगे किंगमेकर?
वो एग्जिट पोल जो महाराष्ट्र में बनवा रहे MVA की सरकार, जानिए कांग्रेस गठबंधन कितने सीटों पर मार सकता है बाजी
Maharashtra Elections: बीड के निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की हुई मौत, पोलिंग बूथ पर आया हार्ट अटैक
Phulpur UP By Poll Exit Poll Result 2024: फूलपुर में खिलेगा 'कमल', एग्जिट पोल में सपा-बसपा को झटका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited