Maharashtra Election: सबसे ज्यादा BJP ने महाराष्ट्र में काटे विधायकों के टिकट, कांग्रेस ने 5 विधायकों को किया चुनावी मैदान से OUT

Maharashtra Election: सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के प्रत्येक घटक द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों की सही संख्या का पता नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि कुछ दलों ने कुछ सीट पर दो उम्मीदवारों को उतारा है।

महाराष्ट्र में किस पार्टी ने सबसे ज्यादा दिया विधायकों को टिकट

Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव में कई विधायकों के टिकट कट गए हैं। जिसमें से बीजेपी ने सबसे ज्यादा विधायकों के टिकट हैं, वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस है। बाकी पार्टियों ने भी कुछ विधायकों के टिकट काटे हैं।

बीजेपी ने आठ विधायकों के टिकट काटे

भारतीय जनता पार्टी ने जहां आठ विधायकों के टिकट काटे हैं, जबकि कांग्रेस ने पांच विधायकों को टिकट न देने का फैसला किया है। अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने दो-दो मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देने का विकल्प चुना है।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दो को छोड़कर अपने सभी विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है।

End Of Feed