यूपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में प्रचार करेंगे सीएम

Uttar Pradesh Nagar Nikay Chunav 2023:उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। चार और 10 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रचार चरम पर है।

Yogi Adityanath, UP Nikay Chunav 2023

योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने ताकत झोंक दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल को आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में जनसभा संबोधित करेंगे तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक अवध के इलाके में लोगों को संबोधित करने वाले हैं। सीएम मथुरा के बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज फिरोजाबाद और बाद में राजकीय इंटर कॉलेज आगरा में लोगों के बीच में होंगे। इसके साथ ही यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या में चुनाव प्रचार करेंगे।

बीजेपी ने झोंकी ताकत

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर के नकुड़ और मुरादाबाद में तो बृजेश पाठक हरदोई के मल्लावां, उन्नाव के बांगरमऊ और गंगाघाट में लोगों के बीच होंगे। शाम को लखनऊ के इंटौजा में मीटिंगह करेंगे। अगर बात कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की करें तो वो संभल और हापुड़ में जनसभा संबोधित करने के साथ जनसंपर्क करेंगे।

अब यूपी दंगा और कर्फ्यू मुक्त

सहारनपुर की एक सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अब यूपी दंगामुक्त और कर्फ्यूमुक्त है, अपराधियों के खिलाफ किसी तरह की ढील का सवाल ही नहीं पैदा होता। आज उत्तर प्रदेश निवेश और महोत्सव का प्रदेश बन चुका है। अब जब बिना किस निजी हित के काम किये जा रहे हैं तो कुछ लोगों को दर्द हो रहा है। प्रदेश सरकार सभी निकायों को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। नगरीय निकायों को और सुदृढ़ करने के लिए तमाम योजनाओं पर काम किया जा रहा है। वो लोगों से अपील करते हैं कि अब प्रदेश को डबल नहीं ट्रिपल इंजन वाली सरकार चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited