Maharashtra BJP List: महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट, 99 नामों की घोषणा, नागपुर साउथ वेस्ट से देवेन्द्र फडणवीस को टिकट

Maharashtra BJP List: बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी पहली लिस्ट में 99 नामों की घोषणा की है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट

Maharashtra BJP List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी पहली लिस्ट में 99 नामों की घोषणा की है।

किस-किस को मिला टिकट

बीजेपी की पहली लिस्ट में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस नागपुर साउथ वेस्ट से, राज्य भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले कामठी से, मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर से, श्रीजया अशोक चव्हाण भोकर से, आशीष शेलार वांड्रे वेस्ट से, मंगल प्रभात लोढ़ा मालाबार हिल से चुनाव लड़ेंगे। कोलाबा से राहुल नार्वेकर, सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले को टिकट मिला है। अमगांव से संजय हनवंतराव पुरम्, आर्मोरी से कृष्णा दामाजी गजबे, बल्लारपुर से सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटवीर, चिमूर से बंटी भांगड़िया, वानी से संजीव रेड्डी बापुराव बोडकुरवार, रालेगांव से डॉ. अशोक रामादी उइके, यवतमाल से मदन मधुकरराव येरवर को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

End Of Feed