BJP First List: भाजपा की पहली सूची में तीन मंत्रियों का कटा टिकट, जान लें नाम और रिप्लेसमेंट

BJP First List For Lok Sabha Chunav: भाजपा की पहली सूची जारी हो चुकी है। पहली लिस्ट में कुल 195 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी, साथ ही मोदी सरकार के तीन मंत्रियों के टिकट कट गए। टिकट कटने वाले मंत्रियों में मीनाक्षी लेखी, जॉन बारला और रामेश्वर तेली के नाम शामिल है। वहीं पीएम मोदी फिर वाराणसी से लड़ेंगे।

टिकट कटने वाले मंत्रियों में तीन नाम शामिल।

Three Ministers Tickets Canceled: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पहली लिस्ट में मोदी सरकार के तीन मंत्रियों के टिकट कट गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे।

मोदी सरकार के इन तीन मंत्रियों के कटे टिकट

टिकट कटने वाले मंत्रियों में मीनाक्षी लेखी, जॉन बारला और रामेश्वर तेली के नाम शामिल है। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा और मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं जबकि तीन मंत्रियों के टिकट काट दिए गए है।

तीनों मंत्रियों की जगह किसे बनाया उम्मीदवार

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर उनकी जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाया गया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में राज्यमंत्री जॉन बारला की जगह अलीपुरद्वार से विधायक मनोज तिग्गा को पार्टी ने टिकट दिया है। वहीं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली का डिब्रूगढ़ से टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनावाल को उम्मीदवार बनाया गया है। सोनोवाल वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य हैं।

End Of Feed