Lok Sabha Election 2024: रणनीतियों में देरी की वजह से पिछड़ गया विपक्ष, एक बार फिर दबदबा कायम रखने जा रही BJP

Lok Sabha Chunav: विपक्ष में पीएम पद का कोई स्पष्ट चेहरा न होने से मतदाता एनडीए की तरफ खिसक रहे हैं। मतदाता एक सशक्त नेतृत्व एवं काम करने वाली सरकार की तरफ खुद को लामबंद कर रहे हैं। मतदाताओं के इस रुझान को देखने से लगता है कि आने वाले चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार अपना राजनीतिक दबदबा कायम रखेगी।

लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की राह पर BJP

Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश भर में चुनावी बिगुल बज चुका है। यह चुनावी रंगमंच भारत के भविष्य को आकार देने जा रहा है। मौजूदा राजनीतिक एवं चुनावी परिदृश्य से यह बात जाहिर हो रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर भारी जीत दर्ज करने की दहलीज पर खड़ी है। रणनीतिक सूझबूझ, लोकप्रिय नेतृत्व और सरकार की उपलब्धियां उसे सत्ता तक पहुंचाने जा रही हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव की अगर बात करें तो इस चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। लोकसभा की जीती हुईं 282 सीटों पर उसका वोट प्रतिशत 31 फीसद था। इस जीत ने देश के राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया। विकास को समर्पित अपने एजेंडे और मोदी के करिश्मे की लहर पर सवार होकर एनडीए 336 सीटों के साथ सत्ता में आया। इस चुनाव में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का बुरा हाल हुआ। अपनी आंतरिक चुनौतियों से जूझते एवं गिरते वोट शेयर के साथ कांग्रेस 44 सीटों पर सिमट कर रह गई। 2014 के इस चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत गिरकर 19.31 प्रतिशत पर आ गया।

अगले 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी पकड़ और मजबूत हुई। इस बार भगवा पार्टी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की। यही नहीं इस चुनाव में उसका वोट प्रतिशत बढ़कर 37.36 प्रतिशत हो गया। इस चनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन 2014 से थोड़ा बेहतर हुआ और उसकी सीटें भी बढ़ीं। अमेठी से हार मिलती देख राहुल गांधी को अपने लिए सुरक्षित सीट की तलाश करनी पड़ी और उन्हें वायनाड जाना पड़ा।

End Of Feed