Gujarat में फिर से लहराया भगवा, BJP जीत में ये 5 बड़े फैक्टर रहे अहम-VIDEO

bjp Gujarat wins five reason: गुजरात में बीजेपी को एक बार फिर सत्ता दिलाने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जानिए बीजेपी की गुजरात में जीत के ये अहम कारण रहे।

गुजरात में बीजेपी को एक बार फिर सत्ता दिलाने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है

मुख्य बातें
पीएम मोदी ने खुद को गुजरात का बेटा बताते हुए इस चुनाव को सीधे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ दिया
टीम बीजेपी में पीएम मोदी के अलावा भी कई दिग्गज चेहरे रहे जिनका बीजेपी की जीत में अहम योगदान
गुजरात की जनता ने अपने गुजरात मॉडल के आगे केजरीवाल की पार्टी AAP के दिल्ली मॉडल को खारिज कर दिया
गुजरात चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. 27 सालों से जो विश्वास बीजेपी ने जनता के बीच बनाया था उसपर एक बार फिर से जनता ने मुहर लगाई है, ऐसा क्या है कि गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी पर जनता ने विश्वास दिखाया है और सत्ता सौंपी है, हम आपको इस वीडियो 5 ऐसे ही बड़े कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं कि बीजेपी कैसे जीती है।

1. मोदी इफेक्ट

गुजरात में बीजेपी को एक बार फिर सत्ता दिलाने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से प्रदेश में बीजेपी कमजोर पड़ रही थी. कई बड़े आंदोलन प्रदेश सरकार के खिलाफ हुए, लेकिन प्रचार की कमान जब मोदी ने संभाली तो सभी मुद्दे पीछे छूट गए. मोदी ने धुंआधार 36 से ज्यादा रैलियां कीं और अपने व्यक्तित्व के करिश्मे से सीधे वोटरों तक पहुंचने में कामयाब रहे. उन्होंने हर सभा में गुजराती में भाषण दिया और 'गुजरात के बेटे' को जिताने की भावनात्मक अपील की. मोदी का यह दांव काम कर गया.

2. मोदी-शाह का लोकल कनेक्ट

पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान खुद को गुजरात का बेटा बताते हुए इस चुनाव को सीधे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ दिया. अमित शाह भी गुजरात की मिट्टी में ही राजनीति करते हुए परिपक्व हुए हैं. बीजेपी के इन दो दिग्गजों का गुजरात से होना, पार्टी के लिए बड़ा फैक्टर रहा. दोनों नेता गुजराती भाषा में प्रचार कर वोटरों तक सीधे पैठ बनाने में कामयाब रहे, जबकि राहुल हिंदी में भाषण देते थे. कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा गुजरात में नहीं था. कांग्रेस दो बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया और शक्ति सिंह गोहिल चुनाव भी हार गए.
End Of Feed