BJP Haryana List: उम्मीदवारों की लिस्ट आते ही हरियाणा बीजेपी में लग गई इस्तीफों की झड़ी, कैबिनेट मंत्री से लेकर जिला उपाध्यक्ष तक हुए बागी

BJP Haryana List: हरियाणा बीजेपी में टिकट जाने से नाराज कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। हरियाणा भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने इंद्री विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफा

मुख्य बातें
  • हरियाणा बीजेपी में बगावत
  • टिकट कटने से कई नेता नाराज
  • कई दिग्गजों ने दिया इस्तीफा

BJP Haryana List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों की घोषणा करते ही बीजेपी में कई नेता बागी बन बैठे हैं। बाहरी नेताओं को टिकट देने और अपना टिकट काटे जाने से नाराज कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है। बागी होने वालों में कैबिनेट मंत्री से लेकर कई दिग्गज नेता शामिल हैं। कई बीजेपी के नेता कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला हुए बागी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। भाजपा ने पहली लिस्ट में कई पूर्व सांसदों के साथ ही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को भी टिकट दिया है। लेकिन, इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम गायब रहे। इसमें हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का नाम शामिल है, उन्होंने भाजपा द्वारा रानिया विधानसभा से टिकट नहीं देने पर नाराजगी जताई। रणजीत सिंह चौटाला ने यहां तक कह दिया कि वो हर हाल में रानिया विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने ठुकरा दिया।

End Of Feed