राम माधव और जी किशन रेड्डी को BJP ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बनाया प्रभारी, आदेश जारी

राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तत्काल प्रभाव से आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।

राम माधव और जी किशन रेड्डी को जम्मू-कश्मीर का चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी

मुख्य बातें
  • जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में चुनाव
  • बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुटी
  • जम्मू-कश्मीर में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के पूर्व महासचिव राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तत्काल प्रभाव से आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने माधव और रेड्डी को जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है । इसमें कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

राम माधव की भूमिका अहम

राम माधव ने कुछ वर्ष पहले जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी को एक साथ लाकर गठबंधन सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पहले से ही राज्य में चुनाव प्रभारी के तौर पर कार्य कर रहे केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी भी जम्मू कश्मीर के चुनाव प्रभारी के तौर पर कार्य करते रहेंगे। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले 17 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को जम्मू कश्मीर का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था।
End Of Feed