'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, एक बार फिर से आके टोंटी चुराइए', UP BJP ने निकाय चुनाव में नया कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च
BJP SP Twitter war: यूपी बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है जिसमें अखिलेश यादव को गुंडों का सरपरस्त बताने के साथ-साथ टोंटी चोर तक बताया है, वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया
मुख्य बातें
- UP BJP ने नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है
- अखिलेश यादव को गुंडों का सरपरस्त बताया है
- कैंपेन सॉन्ग में अखिलेश को टोंटी चोर तक बताया है
BJP SP on UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने तरकश से तीर छोड़ने शुरू कर दिए हैं, और राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में पीछे नहीं हैं। वहीं UP BJP ने नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, 'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए'..
इस गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं- गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइए यूपी को जिस ने लूटा वह नेता तुम ही तो थे जेपी के सपनों को तोड़ दे वह बेटा तुम ही तो थे एक बार फिर से आकर टोंटी चुराइए गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए...
यूपी बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह गाना ट्वीट भी किया गया है।
गौर हो कि BJP का कैंपेन सॉन्ग अखिलेश यादव को फोकस करते हुए तैयार किया गया है इसमें मुजफ्फरनगर दंगों, महिलाओं के खिलाफ अपराध का भी जिक्र है, साथ ही मुख्तार अंसारी और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को भी दिखाया गया है।
अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया
बीजेपी इसे अपना चुनाव प्रचार गीत बता रही है वहीं गाने में चुनाव प्रचार वाहनों को भी दिखाया गया है, उधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि 'दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करनेवालों का दिवालियापन देखिए कि उनके पास चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है। इसका मतलब या तो भाजपा के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है या फिर भाजपा में अपने कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर अपमान करने की परंपरा है। भाजपा अंदरूनी लड़ाई में उलझी है।'
शिवपाल यादव भी तंज कसने से पीछे नहीं रहे
वहीं इस विवाद में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव भी तंज कसने से पीछे नहीं रहे उन्होंने ट्वीट किया- भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है। सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे।
अखिलेश आइए, जनता पुकारती है...
खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए...
BJP का दावा यूपी में मेयर की सभी 17 सीटों पर जीतेंगे
गौर हो कि यूपी में निकाय चुनाव के लिए 4 और 11 मई को वोट पड़ेंगे होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आयेंगे, सभी पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही हैं वहीं बीजेपी यूपी में मेयर की सभी 17 सीटों पर चुनाव जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited