'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, एक बार फिर से आके टोंटी चुराइए', UP BJP ने निकाय चुनाव में नया कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च

BJP SP Twitter war: यूपी बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है जिसमें अखिलेश यादव को गुंडों का सरपरस्त बताने के साथ-साथ टोंटी चोर तक बताया है, वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया

मुख्य बातें
  1. UP BJP ने नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है
  2. अखिलेश यादव को गुंडों का सरपरस्त बताया है
  3. कैंपेन सॉन्ग में अखिलेश को टोंटी चोर तक बताया है

BJP SP on UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने तरकश से तीर छोड़ने शुरू कर दिए हैं, और राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में पीछे नहीं हैं। वहीं UP BJP ने नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, 'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए'..

इस गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं- गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइए यूपी को जिस ने लूटा वह नेता तुम ही तो थे जेपी के सपनों को तोड़ दे वह बेटा तुम ही तो थे एक बार फिर से आकर टोंटी चुराइए गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए...

यूपी बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह गाना ट्वीट भी किया गया है।

End Of Feed