तेलंगाना में BJP का सम्पर्क से समर्थन अभियान, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने संभाली कमान
Telangana Lok Sabha Election 2024: महामंत्री संगठन चंद्रशेखर संपर्क से समर्थन अभियान के क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्व.जगदीश आर्य के घर पहुंचे। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार में सम्पर्क कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन मांगा।
तेलंगाना से इस बार भाजपा को ज्यादा है उम्मीद।
Telangana Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की सभी 17 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है। यहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने यहां पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बहुत मजबूत किलेबंदी की है। भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा की सभाओं से मोदी सरकार की 10 वर्ष की योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंच बनाकर, बूथ समितियों और पन्ना प्रमुखों के द्वारा अधिक से अधिक वोटर तक पहुंच रही है। एक तरफ राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक और पुदुचेरी से प्रवासी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर चुनाव का प्रबंधन संभाल लिया है। वहीं, दूसरी तरफ हर सीट पर लोकसभा विस्तारक एवं लोकसभा बूथ प्रबंधन टोली लगाई जा चुकी है। इसी के साथ संपक से समर्थन अभियान के माध्यम से भाजपा के पदाधिकारी प्रबुद्ध जनों के घर पहुंचकर कमल के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। इस अभियान की कमान महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने संभाल ली है।
समाज के हर वर्ग के बीच पहुंचना लक्ष्य
महामंत्री संगठन चंद्रशेखर संपर्क से समर्थन अभियान के क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्व.जगदीश आर्य के घर पहुंचे। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार में सम्पर्क कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन मांगा। इसके अलावा सम्पर्क से समर्थन अभियान के क्रम में ज़हीराबाद लोकसभा के जोगीपेट (आंदोल) में आर्य समाज के अध्यक्ष, वैश्य व खत्री समाज के प्रमुख लोगों से सम्पर्क किया गया। इस अभियान का लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग के बीच पहुंचा जाए और उनका समर्थन भाजपा के लिए जुटाया जाए। भाजपा प्रदेश संगठन शोषितों, वंचितों, गरीब, मजदूर, कामगार, दैनिक वेतन भोगियों, घरों में काम करने वाली महिलाओं, रिक्शा चालकों, फल विक्रेताओं तक संपर्क के माध्यम से पार्टी का वोट बैंक बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने क्यों कहा-हम पीछे से हमला नहीं करते
तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें
इस चुनाव में अबकी पार 400 पार का संकल्प लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में वोट प्रतिशत बढ़ाकर सीटों की संख्या में इजाफा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बता दें कि तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से अभी 4 भाजपा के पास हैं। वर्तमान में बीजेपी के पास आदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर और सिकंदराबाद लोकसभा सीटें हैं। तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष्र जी किशन रेड्डी केंद्र में मंत्री भी हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, 13 मई को यहां सभी 17 सीटों पर मतदान होगा।
यह भी पढ़ें- फेक वीडियो, मुस्लिम आरक्षण पर अमित शाह के बेबाक बोल
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीतीं 4 सीटें
2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तेलंगाना में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेगा प्लान बनाया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में भाजपा को एक सीट मिली थी और कुल 10.5 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि 2019 में तेलंगाना में बीजेपी को 19.7 प्रतिशत वोट मिले और सीटों की संख्या बढ़कर 4 हो गई। लोकसभा चुनाव से पहले जाहिराबाद से BRS सांसद बीबी पाटिल ने भाजपा का दामन थाम लिया था। अब आगामी चुनाव में बीजेपी ने बीबी पाटिल को जाहिराबाद से प्रत्याशी बनाया है। नगरकुरनूल (आरक्षित) सीट से बीआरएस सांसद व दलित नेता पी रामुलु भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद नगरकुरनूल (आरक्षित) सीट से बीजेपी ने पी रामुलु के बेटे Bharath Prasad को प्रत्याशी बना दिया है। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि इस बार सीटों की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा होना तय है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited