तेलंगाना में BJP का सम्पर्क से समर्थन अभियान, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने संभाली कमान

Telangana Lok Sabha Election 2024: महामंत्री संगठन चंद्रशेखर संपर्क से समर्थन अभियान के क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्व.जगदीश आर्य के घर पहुंचे। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार में सम्पर्क कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन मांगा।

तेलंगाना से इस बार भाजपा को ज्यादा है उम्मीद।

Telangana Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की सभी 17 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है। यहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने यहां पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बहुत मजबूत किलेबंदी की है। भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा की सभाओं से मोदी सरकार की 10 वर्ष की योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंच बनाकर, बूथ समितियों और पन्ना प्रमुखों के द्वारा अधिक से अधिक वोटर तक पहुंच रही है। एक तरफ राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक और पुदुचेरी से प्रवासी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर चुनाव का प्रबंधन संभाल लिया है। वहीं, दूसरी तरफ हर सीट पर लोकसभा विस्तारक एवं लोकसभा बूथ प्रबंधन टोली लगाई जा चुकी है। इसी के साथ संपक से समर्थन अभियान के माध्यम से भाजपा के पदाधिकारी प्रबुद्ध जनों के घर पहुंचकर कमल के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। इस अभियान की कमान महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने संभाल ली है।

समाज के हर वर्ग के बीच पहुंचना लक्ष्य

महामंत्री संगठन चंद्रशेखर संपर्क से समर्थन अभियान के क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्व.जगदीश आर्य के घर पहुंचे। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार में सम्पर्क कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन मांगा। इसके अलावा सम्पर्क से समर्थन अभियान के क्रम में ज़हीराबाद लोकसभा के जोगीपेट (आंदोल) में आर्य समाज के अध्यक्ष, वैश्य व खत्री समाज के प्रमुख लोगों से सम्पर्क किया गया। इस अभियान का लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग के बीच पहुंचा जाए और उनका समर्थन भाजपा के लिए जुटाया जाए। भाजपा प्रदेश संगठन शोषितों, वंचितों, गरीब, मजदूर, कामगार, दैनिक वेतन भोगियों, घरों में काम करने वाली महिलाओं, रिक्शा चालकों, फल विक्रेताओं तक संपर्क के माध्यम से पार्टी का वोट बैंक बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।

End Of Feed