आदेश गांधी परिवार का, निर्देश कमलनाथ का और गलती पर चांटा दिग्विजय को- अमित शाह ने परिवारवाद मामले पर कांग्रेस को घेरा

जबलपुर के अपने दौरे के बाद अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया, फिर भोपाल के लिए निकल गए। छिंदवाड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में 3 परिवारों का बोलबाला है।

मध्य प्रदेश में अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम

मध्य प्रदेश में शनिवार को गृहमंत्री अमित ने ताबड़तोड़ कार्यक्रम किए और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति को लेकर निशाना साधा। आज अमित शाह ने शनिवार को जबलपुर में रानी दुर्गावती अस्पताल के पास उनके स्मारक पर प्रसिद्ध गोंडवाना आदिवासी शासकों शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करके चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की।

परिवारवाद पर हमला

जबलपुर के अपने दौरे के बाद अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया, फिर भोपाल के लिए निकल गए। छिंदवाड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में 3 परिवारों का बोलबाला है। गांधी परिवार, कमलनाथ परिवार और दिग्विजय परिवार। जहां तीन तिगाड़ा होता है, वहां काम बिगड़ जाता है। यहां आदेश गांधी परिवार का चलता है, निर्देश कमलनाथ का चलता है और जब गलती होती है तो चांटा दिग्विजय के गाल पर जड़ दिया जाता है। इसलिए आज कमलनाथ और दिग्विजय के लोग एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने पर उतारू रहते हैं।

End Of Feed