Haryana Election: बीजेपी में नहीं रुक रहा इस्तीफों का दौर, अब पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने छोड़ी पार्टी

Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जब से टिकटों की घोषणा की है, एक के बाद एक कई दिग्गज पार्टी छोड़ चुके हैं। पार्टी छोड़नेवालों में ज्यादातर नेता टिकट न मिलने से नाराज बताए जा रहा हैं।

बच्चन सिंह आर्य ने भाजपा से दिया इस्तीफा

मुख्य बातें
  • हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं
  • परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे
  • बीजेपी और कांग्रेस के बीच है लड़ाई

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी लगी है। एक के बाद एक बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। अब पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि बचन सिंह आर्य टिकट की चाह में थे, जिसे बीजेपी नेतृत्व ने अस्वीकार कर दिया था, जिसके बाद बचन सिंह आर्य ने इस्तीफा दे दिया।

बीजेपी ने दिया है दलबदलू को टिकट

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों से भाजपा नेता बचन सिंह आर्य ने टिकट न मिलने से नाराज होकर इस्तीफा देने की घोषणा की थी। भाजपा ने नारनौंद से पूर्व जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम को मैदान में उतारने का फैसला किया है। इसी से बचन सिंह नाराज थे।

End Of Feed