महाराष्ट्र में BJP नेता गोपाल शेट्टी हुए बागी, टिकट नहीं मिला तो बोरिवली से निर्दलीय उतरने का कर दिया ऐलान; रह चुके हैं दो बार सांसद
महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति गठबंधन में है। जिसमें एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी शामिल है। बीजेपी इस बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है।
गोपाल शेट्टी ने बीजेपी से की बगावत
- दो बार के सांसद गोपाल शेट्टी हुए बागी
- लोकसभा के बाद विधानसभा में भी नहीं मिला टिकट
- बोरिवली विधानसभा सीट से रह चुके हैं दो बार विधायक
जिस सांसद का टिकट काटकर बीजेपी ने पीयूष गोयल को लोकसभा में सांसदी का टिकट दिया गया था, अब वो बागी हो गया है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता गोपाल शेट्टी को जब सांसदी का टिकट कटा, तब तो वो चुप रहे, लेकिन जब विधानसभा चुनाव में भी अनदेखी हुई, तो उन्होंने न सिर्फ बगावत की, बल्कि निर्दिलीय चुनावी मैदान में भी कूद गए।
मुंबई उत्तरी क्षेत्र से दो बार सांसद रहे हैं गोपाल शेट्टी
मुंबई उत्तरी क्षेत्र के दो बार के सांसद गोपाल शेट्टी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गयी उम्मीदवारों की चौथी सूची में अपना नाम नहीं होने के बाद सोमवार को कहा कि वह बोरिवली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। शेट्टी ने 2014 और 2019 में मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से चार लाख से ज्यादा के अंतर से जीत चुनाव जीता था लेकिन उन्हें 2024 के आम चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इस बार लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गोयल इस सीट से विजयी रहे जो अब केंद्रीय मंत्री हैं।
दो बार इसी सीट से विधायक रह चुके हैं शेट्टी
मुंबई उत्तरी क्षेत्र के वरिष्ठ नेता शेट्टी 2004 और 2009 में बोरिवली से विधायक रहे थे। वह कई साल तक इस क्षेत्र से पार्षद भी रहे। अपनी चौथी सूची में भाजपा ने संजय उपाध्याय को बोरिवली से उम्मीदवार घोषित किया है। असंतुष्ट नजर आ रहे शेट्टी ने कहा कि वह मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। शेट्टी ने कहा, ‘‘मैं बहुत लंबे समय से पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूं। आज मैं चार भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने में मदद करने गया था। लेकिन जब सूची घोषित हुई तो मुझे यह देखकर निराशा हुई कि मुझे टिकट नहीं दिया गया। मुद्दा यह नहीं है कि मुझे टिकट नहीं दिया गया, मुद्दा यह है कि उम्मीदवार बोरिवली का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता होना चाहिए था।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited