महाराष्ट्र में BJP नेता गोपाल शेट्टी हुए बागी, टिकट नहीं मिला तो बोरिवली से निर्दलीय उतरने का कर दिया ऐलान; रह चुके हैं दो बार सांसद

महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति गठबंधन में है। जिसमें एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी शामिल है। बीजेपी इस बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है।

गोपाल शेट्टी ने बीजेपी से की बगावत

मुख्य बातें
  • दो बार के सांसद गोपाल शेट्टी हुए बागी
  • लोकसभा के बाद विधानसभा में भी नहीं मिला टिकट
  • बोरिवली विधानसभा सीट से रह चुके हैं दो बार विधायक

जिस सांसद का टिकट काटकर बीजेपी ने पीयूष गोयल को लोकसभा में सांसदी का टिकट दिया गया था, अब वो बागी हो गया है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता गोपाल शेट्टी को जब सांसदी का टिकट कटा, तब तो वो चुप रहे, लेकिन जब विधानसभा चुनाव में भी अनदेखी हुई, तो उन्होंने न सिर्फ बगावत की, बल्कि निर्दिलीय चुनावी मैदान में भी कूद गए।

मुंबई उत्तरी क्षेत्र से दो बार सांसद रहे हैं गोपाल शेट्टी

मुंबई उत्तरी क्षेत्र के दो बार के सांसद गोपाल शेट्टी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गयी उम्मीदवारों की चौथी सूची में अपना नाम नहीं होने के बाद सोमवार को कहा कि वह बोरिवली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। शेट्टी ने 2014 और 2019 में मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से चार लाख से ज्यादा के अंतर से जीत चुनाव जीता था लेकिन उन्हें 2024 के आम चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इस बार लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गोयल इस सीट से विजयी रहे जो अब केंद्रीय मंत्री हैं।

End Of Feed