अमेठी सीट से स्मृति ईरानी ने दाखिल किया अपना नामांकन, कांग्रेस उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार
Smriti Irani Nomination : ईरानी ने तीसरी बार इस सीट पर नामांकन दाखिल किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने इस सीट पर राहुल गांधी को हराया। कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस सीट पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन मई है।
अमेठी से तीसरी बार उम्मीदवार हैं स्मृति ईरानी।
Smriti Irani Nomination : देश की हाई प्रोफाइल सीट से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने रोड शो किया। इस रोड शो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उनके साथ थे। अमेठी सीट पर मतदान पांचवें चरण यानी 20 मई को है। ईरानी ने तीसरी बार इस सीट पर नामांकन दाखिल किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने इस सीट पर राहुल गांधी को हराया। कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस सीट पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन मई है। अब इस सीट पर नामांकन दाखिल करने में पांच दिन बचे हैं।
स्कूटी से सब्जी मंडी जा पहुंचीं
सोमवार सुबह ईरानी भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रोड शो किया। इससे पहले स्मृति ने देर शाम जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय में अपने आवास से बिना सिक्योरिटी के स्कूटी लेकर निकल पड़ीं। यहां पर भी उन्होंने लोगों से मुलाकात की। कलेक्ट्रेट से निकलकर सांसद स्मृति इरानी स्कूटी से ही सब्जी मंडी पहुंचीं और यहां पर उन्होंने महिला पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। उनके पीछे सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ता भी रहे।
यह भी पढ़ें - जिन लोगों ने सबसे ज्यादा बार संविधान बदला, वे कह रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे
अयोध्या में राम लला के दर्शन किए
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और 'प्रधान सेवक' के अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र की प्रगति की कामना की। उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन किए और अमेठी के निवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ईरानी ने कहा, 'आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया।'
राम लला से आशीर्वाद मांगा
अमेठी से भाजपा सांसद ईरानी ने कहा, 'मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए राम लला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'प्रभु श्री राम जी की नगरी अयोध्या धाम जी स्थित श्री हनुमानगढ़ी में आज 'केसरीनंदन' श्री हनुमान जी के दर्शन कर अमेठीवासियों सहित सभी के सुख-शांति एवं समृद्धि हेतु प्रार्थना की।'
यह भी पढ़ें-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ से भरा पर्चा
55000 वोटों के अंतर से राहुल को हराया
भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में ईरानी को एक बार फिर अमेठी सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। साल 2019 में ईरानी ने इस सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को करीब 55000 वोटों के अंतर से हरा दिया था। कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। अमेठी में पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महायुति की जीत पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का आया बयान, जाहिर की खुशी; कहा- 'कड़ी मेहनत लाई...'
Maharashtra LoP: महाराष्ट्र विधानसभा में 'नेता प्रतिपक्ष' के लिए गहराया संकट, चाहिए कम से कम 29 सीटें
Bhosari Election Result 2024: महाराष्ट्र के भोसरी में खिला कमल, 63765 वोटों से महेश (दादा) किसान लांडगे ने दर्ज की जीत; कांग्रेस को मिल इतने वोट
यूपी के कुंदरकी में एकमात्र हिंदू उम्मीदवार 11 मुस्लिमों से आगे; 30 साल बाद BJP मार सकती है बाजी
Rajasthan Assembly By Election Results: रेगिस्तान में खिला 'कमल', जानें कांग्रेस और BAP के खाते में आईं कितनी सीटें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited