अमेठी सीट से स्मृति ईरानी ने दाखिल किया अपना नामांकन, कांग्रेस उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार

Smriti Irani Nomination : ईरानी ने तीसरी बार इस सीट पर नामांकन दाखिल किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने इस सीट पर राहुल गांधी को हराया। कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस सीट पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन मई है।

अमेठी से तीसरी बार उम्मीदवार हैं स्मृति ईरानी।

Smriti Irani Nomination : देश की हाई प्रोफाइल सीट से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने रोड शो किया। इस रोड शो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उनके साथ थे। अमेठी सीट पर मतदान पांचवें चरण यानी 20 मई को है। ईरानी ने तीसरी बार इस सीट पर नामांकन दाखिल किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने इस सीट पर राहुल गांधी को हराया। कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस सीट पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन मई है। अब इस सीट पर नामांकन दाखिल करने में पांच दिन बचे हैं।

स्कूटी से सब्जी मंडी जा पहुंचीं

सोमवार सुबह ईरानी भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रोड शो किया। इससे पहले स्मृति ने देर शाम जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय में अपने आवास से बिना सिक्योरिटी के स्कूटी लेकर निकल पड़ीं। यहां पर भी उन्होंने लोगों से मुलाकात की। कलेक्ट्रेट से निकलकर सांसद स्मृति इरानी स्कूटी से ही सब्जी मंडी पहुंचीं और यहां पर उन्होंने महिला पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। उनके पीछे सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ता भी रहे।

End Of Feed