BJP नेता विनोद तावड़े पर वोटरों को पैसा बांटने का आरोप, BVA कार्यकर्ताओं ने घेरा, चुनाव आयोग ने किया केस दर्ज
BJP Leader Vinod Tawde: महाराष्ट्र चुनाव से ठीक एक दिन पहले बीजेपी नेता व राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर संगीन आरोप लगे हैं। उन पर वोटरों को पैसा बांटने का आरोप है।
BJP Leader Vinod Tawde
BJP Leader Vinod Tawde: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगे हैं। मुंबई के एक होटल में विनोद तावड़े पर पैसा देने का आरोप लगाया गया है। मौके पर पहुंचे बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर हंगामा किया और उन्हें घेर लिए। BVA कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर यहां बांटने आए थे। हालांकि, विनोद तावड़े ने इस आरोपों को झूठा बताया है। वहीं, इस मामले में चुनाव आयोग ने तावड़े के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
तावड़े ने आरोपों को नकारा
वहीं, इन आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी। मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीनों को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति करनी है तो कैसे किया जाएगा, मैं उन्हें इसके बारे में बताने के लिए वहां गया था। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं अप्पा ठाकुर और क्षितिज ने सोचा कि हम पैसे बांट रहे हैं, चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करने दीजिए, मेरे पास सीसीटीवी फुटेज है अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे 40 साल से जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है... फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
मामले ने पकड़ा सियासी तूल
पत्रकारों से बात करते हुए, ठाकुर ने दावा किया कि कुछ भाजपा नेताओं ने मुझे सूचित किया कि भाजपा महासचिव विनोद तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने के लिए विरार आ रहे हैं। मैंने सोचा था कि उनके जैसा राष्ट्रीय नेता इस तरह के मामूली काम के लिए नहीं झुकेगा। लेकिन मैंने उन्हें यहां देखा। मैं चुनाव आयोग से उनके और भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील करता हूं।
बीवीए विधायक ने आरोप लगाया कि तावड़े जिस होटल में ठहरे थे वहां सीसीटीवी रिकॉर्डिंग बंद थी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि होटल प्रशासन तावड़े और भाजपा के साथ मिला हुआ है। हमारे अनुरोध के बाद ही उन्होंने अपने सीसीटीवी सक्रिय किए। तावड़े मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे थे। तावड़े तीन घंटे से अधिक समय तक होटल में रहे जबकि बीवीए कार्यकर्ताओं ने पीछे हटने से इनकार कर दिया।
उद्धव ठाकरे ने बोला हमला
बहरहाल, इस मामले ने राज्य की सियासत को गर्मा दिया है। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने बीजेपी पर पैसे देकर वोट कराने का आरोप लगाया है। वहीं, उद्धव ठाकरे ने भी इसे लेकर बीजेपी पर पुरजोर हमला बोला है।
20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव से पहले बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाने वाली बहुजन विकास अघाड़ी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि सबूत के आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए। अन्यथा, मुझे भरोसा है कि महाराष्ट्र अपने आप कार्रवाई करेगा। उद्धव ने कहा कि हो सकता है कि ये उनके बीच की गैंगवार हो और किसी ने अंदरूनी टिप दी हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav: वोटिंग डे पर बंद रहेंगे गवर्नमेंट ऑफिस, 500 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
कैलाश गहलोत के AAP छोड़ने के बाद नजफगढ़ में BJP की स्थिति मजबूत? जानिए क्या है इस सीट का समीकरण, कहां खड़ी है कांग्रेस
Delhi Election: दिल्ली के लिए BSP ने 69 तो NCP ने 30 उम्मीदवारों के नाम किए जारी, देखिए लिस्ट
'दिल्ली में BJP को अगर मेरा ही काम करना है तो दिल्लीवासी उसे क्यों वोट दें?' संकल्प पत्र पर केजरीवाल ने पूछा
AAP विधायक सरनेम टिप्पणी मामले में शहजाद पूनावाला ने मांगी माफी, मनोज तिवारी ने भी खोल दिया था मोर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited