BJP नेता विनोद तावड़े पर वोटरों को पैसा बांटने का आरोप, BVA कार्यकर्ताओं ने घेरा, चुनाव आयोग ने किया केस दर्ज

BJP Leader Vinod Tawde: महाराष्ट्र चुनाव से ठीक एक दिन पहले बीजेपी नेता व राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर संगीन आरोप लगे हैं। उन पर वोटरों को पैसा बांटने का आरोप है।

BJP Leader Vinod Tawde

BJP Leader Vinod Tawde: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगे हैं। मुंबई के एक होटल में विनोद तावड़े पर पैसा देने का आरोप लगाया गया है। मौके पर पहुंचे बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर हंगामा किया और उन्हें घेर लिए। BVA कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर यहां बांटने आए थे। हालांकि, विनोद तावड़े ने इस आरोपों को झूठा बताया है। वहीं, इस मामले में चुनाव आयोग ने तावड़े के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

तावड़े ने आरोपों को नकारा

वहीं, इन आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी। मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीनों को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति करनी है तो कैसे किया जाएगा, मैं उन्हें इसके बारे में बताने के लिए वहां गया था। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं अप्पा ठाकुर और क्षितिज ने सोचा कि हम पैसे बांट रहे हैं, चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करने दीजिए, मेरे पास सीसीटीवी फुटेज है अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे 40 साल से जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है... फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

मामले ने पकड़ा सियासी तूल

पत्रकारों से बात करते हुए, ठाकुर ने दावा किया कि कुछ भाजपा नेताओं ने मुझे सूचित किया कि भाजपा महासचिव विनोद तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने के लिए विरार आ रहे हैं। मैंने सोचा था कि उनके जैसा राष्ट्रीय नेता इस तरह के मामूली काम के लिए नहीं झुकेगा। लेकिन मैंने उन्हें यहां देखा। मैं चुनाव आयोग से उनके और भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील करता हूं।

End Of Feed