BJP Manifesto: UCC, बुलेट ट्रेन और आयुष्मान भारत का विस्तार...जनता के लिए भाजपा के पिटारे में क्या? जारी हुआ घोषणापत्र

BJP manifesto 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र' नाम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया गया।

बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र

BJP manifesto 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र' नाम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया गया। घोषणापत्र जारी होने के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने कहा कि मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध है, भाजपा का घोषणापत्र दुनिया के लिए स्वर्ण मानक की तरह है। उन्होंने कहा, हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों से की गई सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 'गरीब, युवा, किसान और नारी को लक्षित योजनाओं को शामिल किया है। घोषणा पत्र में मछुआरों के लिए बीमा योजना के अलावा श्रीअन्‍न (मोटे अनाज) को सुपरफूड के तौर पर विकस‍ित करने का भी वादा किया गया है। इसके अलावा एकलव्‍य स्‍कूल खोलने का भी वादा किया गया है।

बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या-क्या?

  • पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन जारी रहेगा।
  • दाल, खाद्य तेलों और सब्जियों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनकर गरीब की थानी को सुरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा।
  • आयुष्मान भारत योजना के दायरे में 70 साल की उम्र से ज्यादा के बुजुर्गों को लाया जाएगा, उन्हें 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
  • मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपये हुआ करती थी। इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा।
  • पीएम आवास योजना का विस्तार, पांच साल में 3 करोड़ नए आवास बनाए जाएंगे।
  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे बिजली का बिल जीरो हो जाए।
  • गांवों,कस्बों और शहरों के हर घर में नल से स्वच्छ जल सुनिश्चित किया जाएगा।
  • पाइप लाइन से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।
  • पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ 10 करोड़ किसानों को आगे भी मिलता रहेगा।
  • सहकारिता के समृद्धि के विजन पर चलते हुए राष्ट्रीय सहकारिता नीति लाई जाएगी।
  • देश के पश्चिम हिस्से अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का कार्य जोरों पर चल रहा है। उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में एक-एक नई बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट पर काम होगा।
  • वंदे भारत ट्रेनों के तीन मॉडल चलेंगे- वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयर कार, वंदे भारत मेट्रो।
  • समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी।
  • One Nation One Election लागू किया जाएगा।
End Of Feed