BJP के घोषणापत्र में किसानों के लिए क्या है खास? किए गए 23 वादे, एक क्लिक में जानें सबकुछ

Loksabha Election 2024: भाजपा के मेनिफेस्टो में किसानों के लिए कुल 23 मुद्दे शामिल किए गए हैं। 'मोदी की गारंटी' में किसानों से जुड़े चार क्षेत्रों का जिक्र किया गया है। जिसमें लाभकारी कृषि, सुदृढ़ कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर, बीज, खाद और उपकरणों की उपलब्धता और कृषि सबंधित अन्य क्षेत्रों का विकास शामिल है।

BJP ने किसानों से किए कुल 23 वादे।

BJP Manifesto for Farmers: भाजपा ने मोदी की गारंटी नाम से घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं समेत हर क्षेत्र के लोगों से खास वादे किए गए हैं। संकल्प पत्र जारी करने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कल्याणी की पूजा करते हैं और मां अपने दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है, ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है। इसके साथ सोने पर सुहागा ये कि आज बाबा साहेब की जयंती भी है। आपको बताते हैं कि भाजपा के मेनिफेस्टो में किसानों के लिए क्या कुछ खास है।

भाजपा ने घोषणापत्र में किसानों से किए 23 वादे

अपने घोषणापत्र में भाजपा ने ये वाजा किया कि 'किसानों का सम्मान व सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। हमने पिछले दस वर्षों में सॉइल हेल्थ कार्ड, सूक्ष्म सिंचाई, फसल बीमा, आसानी से बीज की उपलब्धता जैसी विभिन्न नीतियों एवं पीएम किसान सम्मान योजना के अंतर्गत सीधे उनके खातों में वित्तीय सहायता प्रदान करके किसानों को सशक्त बनाया है। हमने एमएसपी में भी लगातार वृद्धि की है। हम आगे भी अपने किसान परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए काम करेंगे।' भाजपा ने किसानों से कुल 23 वादे किए हैं, नीचे पढ़िए इनमें क्या-क्या मुद्दे शामिल हैं।

लाभकारी कृषि

1). पीएम किसान योजना से किसानों को मजबूती प्रदान करेंगे

हमने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की है। हम किसानों को निरंतर वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

End Of Feed