BJP Manifesto: आज आएगा बीजेपी घोषणा पत्र, समृद्ध भारत समेत जानें किन मुद्दों पर हो सकता है केंद्रित

BJP Manifesto Out Today: बीजेपी अपना चुनावी घोषणा पत्र आज जारी करेगी। दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में संकल्प पत्र को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं अमित शाह जारी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भी उपस्थिति रहेंगे ।

BJP Manifesto

बीजेपी आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र

BJP Manifesto To be Out Today: भारतीय जनता पार्टी (BJP) 14 अप्रैल यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में अपने चुनाव घोषणा पत्र का अनावरण करने वाली है, जिसे संकल्प पत्र के रूप में भी जाना जाता है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भापजा आज 9 बजे अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में घोषणा पत्र को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं अमित शाह जारी करेंगे। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है, जिसकी थीम 2047 तक विकसित भारत बनाने की 'मोदी की गारंटी' पर आधारित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: EVM पर 2 क्रिएटर्स को वीडियो बनाना पड़ा भारी, YouTube ने भेजा नोटिस; कमाई भी हुई बंद

बता दें, भाजपा को अपने घोषणा पत्र के लिए 1.5 मिलियन से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिसमें NaMo ऐप के माध्यम से 400000 से अधिक और वीडियो के माध्यम से 1.1 मिलियन से अधिक सुझाव शामिल हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी का घोषणा पत्र विकास, समृद्ध भारत, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों पर केंद्रित होगा।

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन किया था जिसमें 27 सदस्य शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को समन्वयक और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सह-समन्वयक बनाया गया था। उनके अलावा इस कमेटी में 24 लोगों को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया था।

BJP Manifesto Lok Sabha chunav 2024 Live Updates

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited