Delhi Election: दिसंबर में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी जारी कर सकती है घोषणापत्र, हो गई पहली बैठक

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी घोषणापत्र की तैयारियों में जुट गई है। दिल्ली भाजपा की चुनाव समन्वय समिति और घोषणा-पत्र समिति की पहली बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई।

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह

Delhi Election: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। अभी इसकी तारीखों को लेकर कोई चर्चा नहीं है, घोषणा की तो बात ही छोड़िए, लेकिन बीजेपी अभी से इस चुनाव में आगे दिख रही है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र के लिए न केवल कमेटी बना दी है बल्कि दिसंबर में घोषणापत्र भी लाने की तैयारी कर रही है।

दिसंबर के मध्य तक बीजेपी का घोषणापत्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिसंबर के मध्य तक अपना घोषणा-पत्र जारी कर सकती है। पार्टी नेताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। भाजपा की घोषणापत्र समिति के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि समिति सोमवार को समाज के विभिन्न वर्गों के साथ अपनी बैठकें शुरू करेगी और इसका लक्ष्य लगभग 50 श्रेणियों के लोगों को शामिल कर सभी जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए एक व्यापक घोषणापत्र तैयार करना है।

End Of Feed