BJP के कारण बताओ नोटिस पर जयंत सिन्हा का आया जवाब, मतदान और प्रचार से दूरी पर कही ये बात

Jayant Sinha: झारखंड भाजपा महासचिव आदित्य साहू के पत्र का जवाब देते हुए सिन्हा ने कहा है कि उन्होंने पोस्टल बैलेट से मतदान किया क्योंकि 'निजी कारणों' की वजह से वह विदेश में थे। साहू ने सिन्हा को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि चुनाव प्रचार से दूरी बनाने और मतदान न करने की वजह से पार्टी की छवि धूमिल हुई।

हजारीबाग से अभी मौजूदा सांसद हैं जयंत सिन्हा।

Jayant Sinha: पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने चुनाव में वोट न डालने और पार्टी के लिए प्रचार नहीं करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है। झारखंड भाजपा महासचिव आदित्य साहू के पत्र का जवाब देते हुए सिन्हा ने कहा है कि उन्होंने पोस्टल बैलेट से मतदान किया क्योंकि 'निजी कारणों' की वजह से वह विदेश में थे। हजारीबाग से मौजूदा सांसद ने कहा कि 'आपका पत्र पाकर मैं बहुत हैरान हुआ। मुझे यह भी पता चला कि इस पत्र को आपने मीडिया में भी जारी कर दिया है।'

मैंने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को दिया-सिन्हा

साहू ने सिन्हा को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि चुनाव प्रचार से दूरी बनाने और मतदान न करने की वजह से पार्टी की छवि धूमिल हुई। आपने हजारीबाग सीट से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल के लिए प्रचार भी नहीं किया और आप पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, इस आरोप पर उन्होंने कहा, 'पार्टी ने मनीष जायसवाल को प्रत्याशी बनाया। इसके लिए मैंने आठ मार्च 2024 को उन्हें शुभकामनाएं दीं, इससे मेरा समर्थन जाहिर होता है।'

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed