विधानसभा चुनाव जीतने वाले BJP के इन 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा, जानें अब आगे क्या होगा

BJP MPs Resigned: विधानसभा चुनाव लड़ने और जीतने वाले 10 भाजपा सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। दो अन्य सांसद बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह आज नहीं आए। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल भी शामिल हैं। देखना होगा कि सीएम के तौर पर किसकी ताजपोशी होगी।

सांकेतिक तस्वीर।

BJP Next Plan After Assembly Elections Result: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब का हर किसी को इंतजार है। इस बीच ये जानकारी सामने आई है कि इन राज्यों में विधनासभा चुनाव लड़ने और जीतने वाले सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि बुधवार को बालकनाथ और रेणुका सिंह ने इस्तीफा नहीं दिया।

विधानसभा चुनाव जीतने वाले 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा

पिछले दिनों पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 सांसदों में से 10 ने बुधवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने बताया कि दो अन्य सांसद भी जल्द इस्तीफा देंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस्तीफा देने वाले 10 सांसदों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित नौ लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सदस्य शामिल हैं।

क्या बालकनाथ और रेणुका सिंह भी देंगे सांसदी से इस्तीफा?

सूत्रों ने बताया कि दो अन्य सांसद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और महंत बालकनाथ भी लोकसभा से इस्तीफा देंगे। यह कदम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए मुख्यमंत्रियों के चयन की पार्टी नेतृत्व की प्रक्रिया का हिस्सा है। इस्तीफा देने वाले अन्य सांसदों में दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राकेश सिंह शामिल हैं। हाल के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिया।
End Of Feed