MCD Election Result 2022:भाजपा का पसमांदा मुस्लिम दांव फेल! जानें एमसीडी में कैसा हुआ हाल

Delhi MCD Election Result 2022: एमसीडी भाजपा ने पसमांदा मुसलमानों को लुभाने का जो दांव चला था, वह भी काम नहीं कर पाया है। उसने चार पसमांदा उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया।

एमसीडी में भाजपा को झटका

Delhi MCD Election Result 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि अब वहां पर आम आमदी पार्टी का राज होगा और भाजपा की 15 साल की सत्ता खत्म हो गई है। नतीजों से एक बात और साफ हो गई है कि भाजपा ने पसमांदा मुसलमानों को लुभाने का जो दांव चला था, वह भी काम नहीं कर पाया है। उसने चार पसमांदा उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया।

ये रहे नतीजे

खबर लिखे जाने तक एमसीडी चुनाव में भाजपा ने चांदनी महल वार्ड से इरफान मलिक को आप उम्मीदवार अले इकबाल ने हरा दिया है। सीलमपुर के चौहान बांगड़ वार्ड से सबा गाजी चुनाव हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी ने हराया है। वहीं कुरैश नगर वेस्ट वार्ड से शमीन रजा कुरैशी को आप उम्मीदवार शमीम बानो ने हरा दिया है। जबकि मुस्तफाबाद वार्ड से शबनम मलिक कांग्रेस उम्मीदवार सबीला बेगम से हार गए हैं। भाजपा ने मुस्लिम वोटों में सेंध लगाने के लिए सभी पसमांदा मुसलमान मैदान में उतारे थे।

वार्डकौन जीताभाजपा उम्मीदवार
चांदनी महलअले इकबाल (आप)इरफान मलिक
चौहान बांगड़ वार्डशगुफ्ता चौधरी (कांग्रेस)सबा गाजी
कुरैश नगर शमीम बानो (आप) शमीन रजा कुरैशी
मुस्तफाबादसबीला बेगम (कांग्रेस)शबनम मलिक
End Of Feed