राजस्थान चुनाव 2023 : BJP का संकल्प पत्र, गहलोत सरकार के घोटालों की जांच SIT से कराने का वादा

Rajasthan Assembly Election 2023: 'मोदी की गारंटी' आपणो अग्रणी राजस्थान का संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में हुए पेपर लीक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। राजस्थान में हर साल तीन पेपर लीक हुए।

राजस्थान में 25 नवंबर को होगा मतदान।

Rajasthan Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर स्थित बीजेपी मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में संकल्प पत्र जारी किया। जेपी नड्डा ने कहा कि हर क्षेत्र में भारत सरकार ने राज्स्थान के लिए विकास कार्य किया है, लेकिन हम डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। क्योंकि यहां पर जो तुष्टिकरण वाली सरकार है, पेपरलीक वाली सरकार है, घोटाले और भ्रष्टाचार वाली सरकार है, उसे हटाना आवश्यक है। संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की जनता से तमाम वादे किए हैं, वहीं भ्रष्टाचार पर करारी चोट करते हुए सरकार में आने पर उच्च समिति से जांच की बात कर दी है।

राजस्थान में हर साल तीन पेपर लीक हुए-नड्डा

'मोदी की गारंटी' आपणो अग्रणी राजस्थान का संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में हुए पेपर लीक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। राजस्थान में हर साल तीन पेपर लीक हुए। जल जीवन मिशन के नाम पर 20000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है और राजस्थान सरकार के लिए यह मिशन जेब भरो मिशन बन गया।

'साथ घोटालों की जांच जरूरी'

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि संकल्प पत्र में इस बात का जिक्र है कि पेपर लीक, फर्टिलाइजर, मिड-डे-मील, खनन, पीएम आवास, जल जीवन आदि घोटालों की जांच के लिए भाजपा सरकार आते ही एस.आई.टी का गठन किया जाएगा और दोषियों को कठोर कार्रवाई की जाएगी। जेपी नड्डा ने मंच से कहा कि राजस्थान में जो तुष्टिकरण वाली सरकार है, पेपरलीक वाली सरकार है, घोटाले और भ्रष्टाचार वाली सरकार है, उसे हटाना आवश्यक है। इसी के साथ साथ घोटालों की जांच करना भी आवश्यक है।

End Of Feed