Rajasthan Election: कांग्रेस के मिस्ड कॉल अभियान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, FIR दर्ज करने की मांग

Rajasthan Election: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट और प्रेस काउंसिल के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है इसलिए भाजपा ने इस पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग से की है

कांग्रेस के मिस्ड कॉल अभियान के खिलाफ बीजेपी ने की शिकायत (फोटो- Congress)

Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, बीजेपी और कांग्रेस में जमकर टकराव देखने को मिल रहा है। आरोप प्रत्यारोप के बीच दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग में जमकर शिकायत कर रही है। इसी क्रम में बीजेपी ने कांग्रेस के विज्ञापन और मिस्ड कॉल अभियान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

कार्रवाई की मांग

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर राजस्थान में कांग्रेस द्वारा अखबारों में छपवाए गए विज्ञापन, जिसमें कांग्रेस ने दावा किया है कि 'राजस्थान में कांग्रेस की लहर' है और मिस्ड कॉल अभियान, जिसमें कांग्रेस ने एक नंबर जारी कर राजस्थान के लोगों से 'गारंटी में एडवांस बुकिंग कराएं, एक मिस्ड कॉल कर नाम दर्ज कराएं' की अपील की है, की शिकायत करके आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

End Of Feed