Rajasthan Election: कांग्रेस के मिस्ड कॉल अभियान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, FIR दर्ज करने की मांग
Rajasthan Election: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट और प्रेस काउंसिल के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है इसलिए भाजपा ने इस पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग से की है
कांग्रेस के मिस्ड कॉल अभियान के खिलाफ बीजेपी ने की शिकायत (फोटो- Congress)
Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, बीजेपी और कांग्रेस में जमकर टकराव देखने को मिल रहा है। आरोप प्रत्यारोप के बीच दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग में जमकर शिकायत कर रही है। इसी क्रम में बीजेपी ने कांग्रेस के विज्ञापन और मिस्ड कॉल अभियान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- यंग इंडिया की 751 करोड़ की संपत्ति जब्त करने पर भड़की कांग्रेस- ऐसी कार्रवाई BJP की हार को नहीं रोक सकती
कार्रवाई की मांग
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर राजस्थान में कांग्रेस द्वारा अखबारों में छपवाए गए विज्ञापन, जिसमें कांग्रेस ने दावा किया है कि 'राजस्थान में कांग्रेस की लहर' है और मिस्ड कॉल अभियान, जिसमें कांग्रेस ने एक नंबर जारी कर राजस्थान के लोगों से 'गारंटी में एडवांस बुकिंग कराएं, एक मिस्ड कॉल कर नाम दर्ज कराएं' की अपील की है, की शिकायत करके आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
'जनता को किया गुमराह'
आयोग से शिकायत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस पर हमेशा अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में अखबारों में विज्ञापन देकर यह छपवाया है कि 'राजस्थान में कांग्रेस की लहर।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसे विज्ञापन की तरह दिया है, लेकिन इस तरह से छपवाया है कि यह रियल में लगे। केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही एक और आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति में अपनी बात कहने और प्रचार-प्रसार करने का अधिकार सभी राजनीतिक दलों को है। लेकिन, जनता को गुमराह करके वोट लेना उचित नहीं है।
FIR की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट और प्रेस काउंसिल के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है इसलिए भाजपा ने इस पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग से की है और इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि बाकी चुनावों में इस तरह की गलती न हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited