ADR Report: BJP की हुई बल्ले-बल्ले, कांग्रेस के मुकाबले मिला 10 गुना ज्यादा चंदा, जानिए दिलचस्प तथ्य

एडीआर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय दलों को (20 हजार रुपये से अधिक के) 12,167 चंदों से कुल 850.438 करोड़ रुपये मिले हैं।

ADR

एडीआर रिपोर्ट

ADR Report: चंदा प्राप्त करने के मामले में 2022-23 में भारतीय जनता पार्टी की बल्ले-बल्ले हुई है। बीजेपी ने लगभग 720 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त करने की जानकारी दी है, जो चार अन्य राष्ट्रीय दलों- कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, और नेशनल पीपुल्स पार्टी को मिले कुल राशि से पांच गुना अधिक है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने यह जानकारी दी है।

एडीआर के आंकड़े जारीएडीआर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय दलों को (20 हजार रुपये से अधिक के) 12,167 चंदों से कुल 850.438 करोड़ रुपये मिले हैं। देश की छठी राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने घोषणा की कि उसे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 20,000 रुपये से अधिक का कोई चंदा नहीं मिला। वह इस तरह की जानकारी पिछले 17 वर्षों से देती आ रही है।

पंजीकृत राजनीतिक दलों के लिए एक वित्तीय वर्ष में उन्हें प्राप्त 20,000 रुपये से अधिक के व्यक्तिगत चंदे का खुलासा करना जरूरी है। भाजपा ने 7,945 चंदों के माध्यम से 719.858 करोड़ रुपये और कांग्रेस ने 894 चंदों से 79.924 करोड़ रुपये हासिल होने की जानकारी दी है। भाजपा द्वारा घोषित चंदा इसी अवधि के लिए कांग्रेस, आप, एनपीपी और माकपा द्वारा घोषित कुल चंदे की तुलना में पांच गुना अधिक है। एनपीपी पूर्वोत्तर की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जिसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है।

जानिए कुछ दिलचस्प फैक्ट

  • एडीआर ने यह भी बताया कि दिल्ली से राष्ट्रीय दलों को कुल 276.202 करोड़ रुपये, उसके बाद गुजरात से 160.509 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र से 96.273 करोड़ रुपये का चंदा मिला।
  • वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान राष्ट्रीय दलों का कुल चंदा 91.701 करोड़ रुपये बढ़ गया, जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 12.09 प्रतिशत अधिक है।
  • एडीआर ने कहा कि बीजेपी को प्राप्त चंदे की राशि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 614.626 करोड़ रुपये से 17.12 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 719.858 करोड़ रुपये हो गया।
  • हालांकि, वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पार्टी के चंदे में 41.49 प्रतिशत की कमी आई।
  • वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कांग्रेस का चंदा 95.459 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 16.27 प्रतिशत की गिरावट से 79.924 करोड़ रुपये पर आ गया।

चंदा देने वाले टॉप 10 दानदाता

दानदाता कंपनी कितना दिया दान
प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट (Prudent Electoral Trust)257.15 करोड़ रुपये
M/s MKJ एंटरप्राइज लि.45 करोड़ रुपये
BJ Shirke कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी प्रा.लि.35 करोड़ रुपये
PC Realty 10.25 करोड़ रुपये
मॉडर्न रोड मेकर्स प्रा, लि. 10 करोड़ रुपये
Ace कंस्ट्रक्शन / Jakson Patton 10 करोड़ रुपये
भारत स्वमुक्ति सैंस (Bharatha Swamukti Sans)9.26 करोड़ रुपये
Mang Family Office Llp 7.50 करोड़ रुपये
पेसिफिक एक्सपोर्ट्स ( Pecific Exports)6.50 करोड़ रुपये
Ghcl Ltd.5.50 करोड़ रुपये

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited