BJP Candidates List: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, देवरिया और फिरोजाबाद से भी कैंडिटेड का ऐलान
BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी की नई लिस्ट में अलग-अलग राज्यों में सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। पार्टी ने महाराष्ट्र की एक, पंजाब की तीन, यूपी की दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है। यूपी के फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को मौका मिला है।
बीजेपी की एक और लिस्ट आई सामने
BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभ चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में अलग-अलग राज्यों में सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। पार्टी ने महाराष्ट्र की एक, पंजाब की तीन, यूपी की दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है।
बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र की सतारा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले के टिकट मिला है। वहीं, पंजाब की खडूर साहिब से मंजीर सिंह मन्ना, होशियारपुर से अनिता सोम प्रकाश, बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू को उतारा गया है। इसी तरह यूपी के फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को मौका मिला है। पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास(बॉबी) बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
देवरिया-फिरोजाबाद सांसदों का टिकट कटा
भाजपा ने उत्तर प्रदेश की जिन दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, वहां पिछले चुनाव में बीजेपी की ही जीत हुई थी। हालांकि, इस बार पार्टी ने दोनों मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। देवरिया से मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काटकर शशांक मणि त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। शशांक के पिता प्रकाश मणि भी सांसद रह चुके हैं। इसी तरह फिरोजाबाद सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद चंद्र सेन जादौन का टिकट काट दिया है। यहां से ठाकुर विश्वदीप सिंह को मौका मिला है।
अब सिर्फ रायबरेली और कैसरंगज पर घोषणा बाकी
भाजपा ने रायबरेली और कैसरंगज सीट को छोड़कर यूपी की लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि रायबरेली और कैसरगंज को लेकर भाजपा नेतृत्व वेटिंग मोड में है। रायबरेली पर भाजपा की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार के ऐलान के बाद प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है तो कैसरगंज में मौजूदा सांसद बृजभूषण सिंह को लेकर सस्पेंस बरकरार है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी उनकी पत्नी व बेटे को टिकट देना चाहती है, लेकिन बृजभूषण सिंह इस पर राजी नहीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited