By Poll 2024: बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए 25 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, देखिए किस-किसको मिला टिकट

By Poll 2024: राजस्थान में कुल सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी। राजस्थान की इन सात सीटों में दौसा, देवली-उनियारा, सलूंबर, झुंझुनू, चौरासी, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं।

बीजेपी ने की उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

By Poll 2024: बीजेपी ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ-साथ होने वाले उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने उपचुनावों के लिए 25 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। जिसमें लोकसभा और विधानसभा दोनों उपचुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। उत्तर प्रदेश की नौ सीटों समेत बाकी 14 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे। इसके साथ ही, वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी 13 नवंबर को ही वोट डाले जाएंगे।

किन-किन सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को से होगा। इसके अलावा, पार्टी ने केरल की पलक्कड़ और चेलक्करा विधानसभा सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने पलक्कड़ से सी कृष्णकुमार और चेलक्करा से के. बालकृष्णन को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनावों के लिए भी कुल 24 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

मध्य प्रदेश उपचुनाव

मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट से रामनिवास रावत और बुधनी से रमाकांत भार्गव को विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। बुधनी सीट, शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।

End Of Feed