Jammu Kashmir Assembly elections: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, नौशेरा से रविंदर रैना लड़ेंगे चुनाव

Jammu Kashmir Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना को नौशेरा से प्रत्याशी बनाया गया है।

भाजपा ने जारी की चौथी सूची।

Jammu Kashmir Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने चौथी सूची में छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना को नौशेरा से प्रत्याशी बनाया है तो लाल चौक से ऐजाज हुसैन को टिकट दिया गया है।
पार्टी ने अपनी चौथी सूची में छह नामों की घोषणा की है। इसमें लाल चौक से ऐजाज हुसैन, ईदगाह से आरिफ राजा, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन, नौशेरा से रविंदर रैना और राजौरी से विबोध गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है।

कांग्रेस ने भी उतारे उम्मीदवार

इससे पहले कांग्रेस ने भी आज जम्मू-कश्मीर छह सीटों पर उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। इसमें जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शालटेंग सीट से मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, पार्टी ने रियासी से मुमताज खान, माता वैष्णो देवी से भूपेन्द्र जामवाल, राजौरी (एसटी) से इफ्तिखार अहमद, थन्नामंडी (एसटी) से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट (एसटी) से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को मैदान में उतारा है। बता दें, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है और वे क्रमशः 51 और 32 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट आवंटित की गई है।
End Of Feed