Delhi BJP Manifesto: दिल्ली के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, पहले भाग में महिलाओं और बुजर्गों के लिए बड़ा ऐलान

Delhi BJP Sankalp Patra: बीजेपी ने दिल्ली के लिए संकल्प पत्र में कहा कि वो 5 रुपये में गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था करेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र

मुख्य बातें
  • दिल्ली के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र
  • आज जेपी नड्डा ने जारी किया संकल्प पत्र का पहला भाग
  • आप की सभी योजनाओं को जारी रखने का वादा

Delhi BJP Sankalp Patra: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र के पहले भाग को जारी करते हुए ऐलान किया कि वर्तमान सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होंगी। जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा।

बीजेपी की दिल्ली के लिए बड़ी घोषणाएं

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि हम भाजपा के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे। इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा। हमने तय किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे। यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा।

End Of Feed