Delhi BJP Manifesto: दिल्ली के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, पहले भाग में महिलाओं और बुजर्गों के लिए बड़ा ऐलान
Delhi BJP Sankalp Patra: बीजेपी ने दिल्ली के लिए संकल्प पत्र में कहा कि वो 5 रुपये में गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था करेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
मुख्य बातें
- दिल्ली के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र
- आज जेपी नड्डा ने जारी किया संकल्प पत्र का पहला भाग
- आप की सभी योजनाओं को जारी रखने का वादा
Delhi BJP Sankalp Patra: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र के पहले भाग को जारी करते हुए ऐलान किया कि वर्तमान सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होंगी। जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले ही बुरी तरह फंस गईं आतिशी? दिल्ली सीएम के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
बीजेपी की दिल्ली के लिए बड़ी घोषणाएं
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि हम भाजपा के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे। इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा। हमने तय किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे। यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा।
बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या-क्या
- महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा
- गर्भवती महिला को 21 हजार रुपये
- होली-दिवाली पर फ्री सिलैंडर
- महिला सम्मान राशि 2500 रुपए हर महिला को दी जाएगी
- गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी
- मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे।
- और होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
मोहल्ला क्लिनिक की होगी जांच
जेपी नड्डा ने कहा कि AAP का मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है। इनके मोहल्ला क्लीनिक में फ्रॉड लैब टेस्ट हुए हैं और 300 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ है। हमारी सरकार आने पर इन सबकी पूरी तरह से जांच की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited