Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने जारी की छठी सूची, 10 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

BJP Candidate List: जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी छठी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 10 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।

जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने 10 सीटों पर उतारे उम्मीदवार।

BJP Candidate List: जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी छठी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 10 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। लिस्ट में डॉ. भरत भूषण को कठुआ तो सोनावारी से अब्दुल रशीद खान को टिकट दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी की छठी लिस्ट में करनाह से मो. इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान, ऊधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया, कठुआ से डॉ. भरत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ से सुरिंदर भगत को टिकट दिया गया है।

तीन चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होंगे, पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं। इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है जबकि कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।
End Of Feed