बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ मैदान में शिखा राय

भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा।

बीजेपी की चौथी सूची जारी

BJP List For Delhi Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा वहीं अनिल वशिष्ठ आप सरकार में मंत्री गोपाल राय के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

किसे कहां से मिला टिकटबवाना से रवींद्र कुमार (इंद्रराज), वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, त्रिलोकपुरी (एससी) से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोकुलपुर से प्रवीण निमेष को टिकट दिया गया है।

इन्हें मिला टिकट

बवाना (एससी) - रवींद्र कुमार (इंद्रराज)

वजीरपुर - पूनम शर्मा

दिल्ली कैंट - भुवन तंवर

संगम विहार - चंदन कुमार चौधरी

ग्रेटर कैलाश - शिखा राय

त्रिलोकपुरी (एससी) - रविकांत उज्जैन

End Of Feed